15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालाबाजारी के लिए रखे 400 बोरा गेहूं व चावल जब्त

खाद्यानों की कालाबाजारी की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर शुक्रवार की देर रात सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में आंदर थाना के तियांय स्थित एक गोदाम में छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में निर्धारित स्टॉक से अधिक मात्रा में खाद्यान पाया गया था. इसके बाद उक्त खाद्यान गोदाम को सील कर दिया गया था.

सीवान. खाद्यानों की कालाबाजारी की शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर शुक्रवार की देर रात सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में आंदर थाना के तियांय स्थित एक गोदाम में छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में निर्धारित स्टॉक से अधिक मात्रा में खाद्यान पाया गया था. इसके बाद उक्त खाद्यान गोदाम को सील कर दिया गया था. रविवार को उक्त गोदाम में कालाबाजारी के लिए रखे गए खाद्यान को जब्त करने की कार्रवाई की गई. इस संबंध में सदर एसडीओ ने बताया कि आंदर थाना क्षेत्र के तियांय स्थित गढ़ माई मंदिर के समीप जगदंबा ट्रेडर्स गोदाम में आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी की गई थी. जहां कालाबाजारी के लिए रखे गए 175 बोरी चावल व 225 बोरी गेहूं को जब्त कर लिया गया है. चोरों ने स्कूल से इन्वर्टर सहित दो बैट्री चुरायी बड़हरिया. थाना मुख्यालय के जामो रोड स्थित डेल्टा इंटरनेशनल स्कूल, में शनिवार की रात में चोरों ने इन्वर्टर,दो बैटरी ,दो मोटर सहित लाखों की संपत्ति चुरा ली. चोर स्कूल के पीछे से छत पर चढ़कर स्कूल में उतर गये. और इन्वर्टर,दो बैटरी , दो मोटर,माइक सेट,10 बल्ब सहित करीब 90 हजार रुपए की संपत्ति चुरा ली. स्कूल के संचालक व जीबी नगर थाना क्षेत्र के हबीब अहमद अंसारी जब रविवार की सुबह परीक्षा की कॉपी रखने आये तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है और इंवर्टर ,बैटरी,माइक सेट,मोटर सहित अन्य सामानों की चोरी हो गयी है.उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. एसआइ हारुन रशीद खान ने घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी की घटना का जायजा लिया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel