12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20.79 लाख बच्चों को मिलेगी कृमि मुक्ति की दवा

बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने और उनके स्वास्थ्य, पोषण तथा समग्र विकास के लिये 16 सितंबर को जिले में राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस मनाया जाएगा. भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर चलने वाले इस अभियान के तहत 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल (400 मि.ग्रा.) की गोली खिलाई जाएगी.

प्रतिनिधि,सीवान. बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने और उनके स्वास्थ्य, पोषण तथा समग्र विकास के लिये 16 सितंबर को जिले में राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस मनाया जाएगा. भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर चलने वाले इस अभियान के तहत 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल (400 मि.ग्रा.) की गोली खिलाई जाएगी. जिले में 20 लाख 79 हजार 969 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.इस दिन अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को 19 सितंबर को मॉप-अप दिवस के दौरान दवा दी जाएगी. 1 से 5 वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका स्वयं दवा खिलाएंगी, जबकि 6 से 19 वर्ष के बच्चों को सरकारी, निजी, केंद्रीय, नवोदय, कस्तुरबा, मदरसा, संस्कृत विद्यालयों व तकनीकी संस्थानों में शिक्षक दवा खिलाएंगे.अभियान की सफलता के लिए जीविका, पंचायती राज संस्थानों, स्वयं सहायता समूहों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा. आशा एवं विकास मित्र बच्चों की सूची तैयार करेंगे और समुदाय को कृमि मुक्ति के महत्व से अवगत कराएंगे.स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि सर्दी, खांसी, बुखार, सांस की तकलीफ या अन्य बीमारी से पीड़ित बच्चों को दवा नहीं खिलाई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel