23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं का हुआ वार्षिक खेल कुद प्रतियोगिता

: छात्राओं ने लिया चढ बढ कर भागमहाराजगंज. आरबीजीआर कॉलेज के प्रांगण में छात्र-छात्राओं का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 400 मीटर रिले दौड़ में लड़के लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया. दौड़ में गीतांजलि, सिफा, गुलाम, नीतीन, अश्विन, जयमाला, अर्पणा, स्वाति, निशा, सनोज, राहुल व विवेक ने परचम लहराया. 200 […]

: छात्राओं ने लिया चढ बढ कर भागमहाराजगंज. आरबीजीआर कॉलेज के प्रांगण में छात्र-छात्राओं का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 400 मीटर रिले दौड़ में लड़के लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया. दौड़ में गीतांजलि, सिफा, गुलाम, नीतीन, अश्विन, जयमाला, अर्पणा, स्वाति, निशा, सनोज, राहुल व विवेक ने परचम लहराया. 200 मीटर की रेस में लड़के व लड़कियों का ग्रुप बना कर रेस कराया गया. लड़कों में रोहित, राहुल, नीतीश व बालिकाओं में शुभम, गीतांजलि, आनंदती, ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं 100 मीटर की जूनियर दौड़ में खुशी, अलीशा, निशा, रोहित, अभिषेक, स्वाति, इशिका, अर्पणा, विकास, रवि, अश्विन ने सराहनीय प्रदर्शन किया. विद्यालय के प्राचार्य ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर बीजी के नायर, मोहन सिंह, रंजीत तिवारी, हरिशंकर पांडेय, विनय शर्मा,अशोक गुप्ता, मनीष कुमार, जेजे जैकब आदि लोग उपस्थित थे. परिभ्रमण पर कुशीनगर गये छात्रफोटो : 10 छात्रों को भ्रमण पर रवाना करते प्रधानाध्यापकबसंतपुर. उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर छात्रों का दल शनिवार को शैक्षणिक परिभ्रमण पर यूपी के कुशीनगर व रामकोला के लिए रवाना हुआ. हेडमास्टर चंद्रभान तिवारी ने दल को रवाना करते समय कहा कि बच्चे कुशीनगर के भगवान बुद्ध से जुडे़ स्मारकों के अलावा रामकोला के ऐतिहासिक मंदिर के भी दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि परिभ्रमण से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है. मौके पर विजय कुमार पांडे, राजवल्लभ राम, कमलेश गुप्ता, जयप्रकाश राम, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें