10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलती कार पर गिरा पेड़, कारोबारी की मौत

सीवान/थावे : गोपालगंज-बड़हरिया पथ पर थावे थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के समीप गुरुवार की सुबह बारिश के दौरान चलती कार पर पीपल का पेड़ गिर गया, जिससे कार में सवार हार्डवेयर कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक कारोबारी बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहिया […]

सीवान/थावे : गोपालगंज-बड़हरिया पथ पर थावे थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के समीप गुरुवार की सुबह बारिश के दौरान चलती कार पर पीपल का पेड़ गिर गया, जिससे कार में सवार हार्डवेयर कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक कारोबारी बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव के मकसूद आलम का 45 वर्षीय पुत्र रिजवान अहमद था. रिजवान अहमद का बड़हरिया में हार्डवेयर का कारोबार है. वे गुरुवार को अपने भाई से मिलने के लिए गोपालगंज आये हुए थे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बंगरा गांव के हनुमान मंदिर के पास तेज आंधी व पानी से पीपल का विशाल पेड़ गिर गया. इसी बीच इको स्पॉट कार आ गयी, जिस पर पेड़ की मोटी डाली कार पर गिर गयी. इससे रिजवान अहमद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कार चालक सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के चेत छपरा गांव निवासी 50 वर्षीय उमेश राम उर्फ सतेंद्र राम गंभीर रूप से घायल हो गया.
ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बचा लिया गया, जबकि कार मालिक के ऊपर मोटी टहनी होने की वजह से रेस्क्यू में काफी विलंब हो गया. बाद में पुलिस ने जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को जब्त कर परिचालन को दोपहर बाद शुरू करा दिया.
स्थानीय लोगों ने जाम की सड़क : हादसा होने के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. इससे परिचालन पूरी तरह से बंद हो गया. सड़क जाम करने की वजह घटनास्थल से ठीक 50 मीटर की दूरी पर जर्जर एक आम का पेड़ बताया गया. ग्रामीणों का कहना था कि आम का पेड़ गिरने ही वाला है. हादसा फिर न हो, इसलिए पेड़ को गिर जाने या उसे सुरक्षित काटकर हटाने के बाद ही गोपालगंज-बड़हरिया पथ पर आवागमन शुरू होने दिया जायेगा.
ब्रेकर की वजह से भाग नहीं सका : घटनास्थल से ठीक पांच मीटर की दूरी पर ब्रेकर था. ब्रेकर पार करते ही पेड़ गिर गया. चालक ने पेड़ को गिरते देख गाड़ी को भगाने की कोशिश की, लेकिन ब्रेकर की वजह से रफ्तार नहीं पकड़ सकी, तबत क पेड़ की विशाल डाली कार पर गिर गयी.
कार से चचेरे भाई को लाने के लिए गोपालगंज जा रहा था रिजवान
बड़हरिया. थाना के क्षेत्र बड़हरिया-बरौली मुख्य मार्ग स्थित हिंदुस्तान हार्डवेयर के मालिक व सुरहियां गांव के निवासी स्व. मकसूद आलम के पुत्र रिजवान अहमद (38) की गोपालगंज जाने के क्रम में उदंतराय के बंगरा बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप उनकी कार पर पेड़ गिर जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सुरहियां गांव के स्व.
मकसूद आलम के छोटे पुत्र रिजवान गुरुवार की सुबह अपनी कार से अपने चचेरे भाई फसी अहमद को लाने के लिए गोपालगंज जा रहे थे. उनकी कार थावे थाना क्षेत्र के बड़हरिया-गोपालगंज मार्ग स्थित उदंतराय के बंगरा बाजार के हनुमान मोड़ के पास जैसे ही पहुंची, करीब सवा छह बजे लगातार बारिश की वजह से महुए का पेड़ कार पर गिर गया. इससे वे कार में दब गये. ग्रामीणों ने उन्हें कार से निकालने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन पेड़ इतना भारी था कि सफलता नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें