Advertisement
असगर मस्तान के घर से मिले 67 लाख नकद
सीवान/तरवारा: जीबी नगर थाने के रौजा गौर गांव में सोमवार की रात पुलिस द्वारा भाजपा नेता व तांत्रिक असगर मस्तान के यहां छापेमारी कर भारी मात्रा में रुपये, हथियार, एक्सपायरी दवा तथा आपत्तिजनक सामान को बरामद किया था. बुधवार को जीबी नगर थाने में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने प्रेस वार्ता कर पूरे घटना […]
सीवान/तरवारा: जीबी नगर थाने के रौजा गौर गांव में सोमवार की रात पुलिस द्वारा भाजपा नेता व तांत्रिक असगर मस्तान के यहां छापेमारी कर भारी मात्रा में रुपये, हथियार, एक्सपायरी दवा तथा आपत्तिजनक सामान को बरामद किया था. बुधवार को जीबी नगर थाने में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने प्रेस वार्ता कर पूरे घटना क्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो दिनों की रुपयों की गिनती के पश्चात बरामद किये गये रुपयों में 66 लाख 57 हजार 965 रुपये के नोट तथा 40 हजार 465 रुपये के सिक्के मिले हैं.
बरामद नोटों में सभी प्रकार के छोटे बड़े नोट हैं. इसमें पांच सौ के नोटों की संख्या अधिक थी. इसमें एक करेंसी काउंटिंग मशीन को भी पुलिस ने बरामद किया है. इसके आलावे 33 ग्राम सोने तथा 750 ग्राम चांदी के आभूषण मिले है. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित पांच सौ का एक पुराना नोट भी मिला है. कुछ विदेशी करेंसी भी बरामद हुई है. उसमें ओमान का सौ का एक नोट, सऊदी अरब का एक रियाल तथा यूएई का पांच दिरहम का एक नोट मिला है.
एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित नौ एमएम बोर का एक जर्मनी लिखा पिस्टल, 13 गोली, एक गन,एक तलवार, पांच भुजाली, लैपटॉप तथा चार मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जंजीरों में बांध कर अंदर रखे गये पांच लोगों को मुक्त कराने की बात एसपी ने कही. एसपी ने बताया कुछ दिनों पूर्व अपराधी शंकर सोनी की जीबी नगर थाने क्षेत्र में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. शंकर सोनी की मां ने आकर बताया कि उसके पुत्र की हत्या में तांत्रिक असगर मस्तान का हाथ है.
पुलिस ने अनुसंधान के दौरान मामले को सत्य पाते हुए तांत्रिक असगर मस्तान को हत्या के मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया. एसपी ने बताया कि लोगों की शिकायत थी कि बिना कागजात के असगर मस्तान द्वारा लोगों का इलाज व झाड़-फूंक किया जाता है.
साथ ही गरीब मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है. इसके पास हथियार होने की भी सूचना पुलिस को मिली थी. उन्होंने बताया कि इसी सूचना के अधार पर एएसपी कांतेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि छापेमारी का विरोध करने वाली तांत्रिक की मां व भाभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
उनका नाम मुन्नी बीबी तथा शहना खातून है. एक्सपायरी दवा बरामद होने के मामले में उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अन्य एफआइआर दर्ज किया गया है. बिना कोई आमदनी के ठोस स्रोत नहीं होने के बावजूद इतनी राशि मिलने के संबंध में उन्होंने इसकी जांच जानकारी प्रवर्तन निदेशालय तथा टेरर फंडिंग की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों से कराने की बात कही. इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भी देने की बात एसपी ने बतायी.
66 लाख 57 हजार 965 के नोट व 40 हजार 465 के मिले सिक्के
नोटों की गिनती होने के बाद एसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
लाखों रुपये के गहने व बरामद विदेशी नोटों को पुलिस ने किया जब्त
टेरर फंडिंग की राष्ट्रीय एजेंसियां व प्रवर्तन निदेशालय से जांच करायेगी पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement