प्रतिनिधि, गुठनी. दरौली थाना क्षेत्र के बवना बाजार के समीप मंगलवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद जांच शुरू कर दिया. जहां मैरवा की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रोकना चाहा. पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार ने बाइकछोड़ फरार हो गया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद थाना क्षेत्र के बवना बाजार के समीप छापेमारी की गई. जहां 117 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. वहीं इस कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है. वाहन का कूलिंग पाइप फटा, गर्म पानी से भाई- बहन झुलसे हसनपुरा. नगर पंचायत हसनपुरा स्थित एक निजी विद्यालय के एक वाहन में मंगलवार दोपहर कूलिंग पाइप फटने से निकले गर्म पानी से दो स्कूली बच्चे मामूली रुप से झुलस गए. घटना कबिलपुरा गांव के समीप में घटी. आनन फानन में परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए हसनपुरा निजी अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सीवान रेफर कर दिया. जहां घायल का इलाज चल रहा है. इस घटना में दोनों बच्चों का पैर जला है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे कबिलपुरा निवासी हैं. दोनों भाई-बहन हैं. स्कूल प्रबंधन द्वारा दोनों घायल बच्चों का इलाज कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

