31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्निंग ट्रेन होने से बची बिहार संपर्क क्रांति, कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया

सीवान (दरौंदा) : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा रेलवे स्टेशन के क्षेत्र के कोडारी खुर्द गांव के समीप गुरुवार को अप पटरी के समीप लगी आग के लपेटे में आने से अप बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बाल-बाल बच गयी. कई गाड़ियां इससे बाधित रहीं. इससे यात्री परेशान थे. घटना के संबंध में बताया […]

सीवान (दरौंदा) : पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-छपरा रेलखंड स्थित दरौंदा रेलवे स्टेशन के क्षेत्र के कोडारी खुर्द गांव के समीप गुरुवार को अप पटरी के समीप लगी आग के लपेटे में आने से अप बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस बाल-बाल बच गयी. कई गाड़ियां इससे बाधित रहीं. इससे यात्री परेशान थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चैनवा स्टेशन के समीप किसी किसान ने अपने खेत में आग लगा दी थी. तेज हवा के चलते आग बढ़ते-बढ़ते स्टेशन एवं पटरी के पास पहुंच गयी थी. रेलकर्मियों ने घटना की सूचना रेलवे के पदाधिकारियों को दी. इसके बाद वे आग बुझाने में जुट गये. बिना किसी नुकसान के आग पर काबू पा लिया गया.

करीब दो बजे बिहार संपर्क चैनवा स्टेशन को पार किया. अभी कुछ दूर आगे ही बढ़ी थी कि चालक ने दूर से आग की तेज लपटें देख कर गाड़ी को रोक लिया. अगर गाड़ी नहीं रोकी गयी रहती, तो बिहार संपर्क क्रांति में एक बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. चालक की सूझबूझ ने दुर्घटना को टाल दिया. थाना क्षेत्र के कोडारी खुर्द गांव के अनमैन गेट समीप आग की तेज लपटे लगने की घटना को तुरंत फायर ब्रिगेड सहित सभी पदाधिकारियों को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही दरौंदा जंक्शन के कर्मी, थानाप्रभारी संजीत कुमार, सीओ अशोक कुमार चौधरी, दो दमकल व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

इधर, आग से चैनवा-दरौंदा रेलखंड के बीच बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट खड़ी रही. दरौंदा रेलवे जंक्शन पर मालगाड़ी खडी थी. इसके अलावा 12253 वैशाली एक्सप्रेस अप, 3028 मौर्य एक्सप्रेस, 3019 काठगोदाम एक्सप्रेस, विभिन्न स्टेशन पर करीब दो से चार बजे तक खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें