21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैरवा में 10 हजार रैयतों ने जमा किये फॉर्म

लगभग एक महीने तक चलने वाला राजस्व भूमि सुधार अभियान शनिवार को खत्म हो गया. भूमि सुधार विभाग ने सबसे पहले रैयतों के बीच जमाबंदी पंजी का वितरण किया. उसके बाद भूमि संबंधित त्रुटियों के सुधार के लिए हल्का वाइज पंचायत भवनों पर शिविर का आयोजन किया गया था

मैरवा. लगभग एक महीने तक चलने वाला राजस्व भूमि सुधार अभियान शनिवार को खत्म हो गया. भूमि सुधार विभाग ने सबसे पहले रैयतों के बीच जमाबंदी पंजी का वितरण किया. उसके बाद भूमि संबंधित त्रुटियों के सुधार के लिए हल्का वाइज पंचायत भवनों पर शिविर का आयोजन किया गया था. 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले इस महा अभियान में लगभग 10 हजार रैयतों ने फॉर्म जमा किया है. इस महाअभियान में अंचल स्तर से माइक्रोप्लान बनाकर शिविर का आयोजन हल्का वाइज किया गया था. मैरवा में आठ पंचायत है. जो प्रत्येक पंचायत से लगभग एक हजार फार्म जमा करने का अनुमान है. सीओ राहुल कुमार ने बताया कि लगभग एक माह तक लगने वाले शिविर में लगभग 10 हजार रैयतों ने कागजात में सुधार और बंटवारा के लिए आवेदन किया है. शिविर में लिए गये रैयतों के कागजात प्रतिनिधि, बसंतपुर. बसंतपुर प्रखंड में चल रहे राजस्व महाभियान के तहत शनिवार को शिविर लगा कर भूमि सर्वेक्षण से संबंधित कागजात लिए गए. मुख्यालय के किसान भवन में लगाए गए शिविर में शनिवार की सुबह से ली रैयतों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. शिविर में रैयतों के भूमि सुधार संबंधित कागजात लेने के लिए कई काउंटर पर बैठे राजस्व विभाग की इस योजना में तैनात कर्मी बारी-बारी से कागजात ले कर ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू किए. शिविर प्रभारी मृत्युंजय सिन्हा ने बताया कि शिविर में जमाबंदी में सुधार, जमाबंदी ऑनलाइन करने, उत्तराधिकार दाखिल खारिज व बंटवारा दाखिल खारिज का आवेदन लिया गया हैशिविर में अंचल अमीन रविकांत कुमार, प्रवीण प्रकाश, कमलेश सिंह, विकास मित्र प्रेमरंजन सिंह, मनीष कुमार, विशेष सर्वेक्षण अमीन प्रिंस कुमार, अनुराग कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel