बैरगनिया. प्रखंड मुख्यालय से सटे नेपाल के रौतहट जिले में ट्रैक्टर की ठोकर से 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क अवरुद्ध कर घंटों तक प्रदर्शन कर मुआवजा की मांग की. पुलिस द्वारा बीमा सहित अन्य मद से 7.50 लाख की राशि मृतक के परिजन को उपलब्ध कराने के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ मिली जानकारी के अनुसार, जिले के गुजरा नगरपालिका धनसार क्षेत्र से जंगलसैया की ओर आने वाली धान काटने की ट्रैक्टर ना 7 त-757 के ठोकर से शनिवार की सुबह करीब 7 बजे गुजरा नपा-4 मुस्लिम टोल स्थित अपने मामा के घर आए हुए शेख हसमुल्लाह के पुत्र शेख शाहनवाज(13 वर्ष ) बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जंगलसैया-धनसार सड़क खंड पर मृतक बच्चे के शव को रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इधर, पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को नियंत्रण में लेकर चालक गुजरा नगरपालिका-8 निवासी मुजमिल मियां मंसूरी( 23 वर्ष )को गिरफ्तार कर पुलिस थाना लक्ष्मीनिया में रखकर करवाई कर रही है. शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन के मद्देनजर सशस्त्र पुलिस 11 गण नंबर के एसपी विक्रम हुमागाई ने विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में सशस्त्र बल को तैनात कर दिया.
BREAKING NEWS
ट्रैक्टर की ठोकर से किशोर की मौत
प्रखंड मुख्यालय से सटे नेपाल के रौतहट जिले में ट्रैक्टर की ठोकर से 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement