फोटो नंबर- 1 बंद कमरे को दिखाते शिक्षक सीतामढ़ी : प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे स्कूल हैं जहां समय से न शिक्षक आते-जाते हैं और न बच्चे. एमडीएम भी बंद है, पर इसे देखने वाला कोई नहीं है. इसी प्रकार का एक मामला सामने आया है. विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते करीब एक माह से प्राथमिक विद्यालय, बुधनगरा बालक में एमडीएम बंद है. इसका कारण राशि का अभाव बताया गया है. अभिभावकों की शिकायत पर प्रभात खबर की टीम गत सोमवार को 1:30 बजे उक्त स्कूल में पहुंची. स्कूल में ताला लगा था. एक भी बच्चे नहीं थे. मात्र एक शिक्षक दरेश पासवान मौजूद थे. पूछने पर बताया कि यहां 5 शिक्षक पदस्थापित है. सभी स्कूल आये थे. नामांकित 350 में 100 बच्चो की हाजिरी बनी है. चावल है, पर राशि के अभाव में एमडीएम बंद है. एक बजे छुट्टी कर दी गयी है. सभी बच्चे व शिक्षक चले गये है. एमडीएम बंद है इसकी जानकारी बीइओ समेत अन्य अधिकारियों को दे दी गयी है. पर अभी तक राशि उपलब्ध नहीं कराया गया है. — कहते हैं बीइओ इस बाबत बीइओ रामवृक्ष सिंह ने बताया कि प्रधान शिक्षक पूजा पल्लवी सीएल भर कर सोमवार को छुट्टी पर थी. प्रभारी प्रधान शिक्षक के लापरवाही के चलते एक बजे स्कूल बंद कर दिया गया है. जांच कर स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. बताया कि राशि के अभाव में एमडीएम बंद है, इसके लिए साधनसेवी से बातचीत किया गया है. राशि उपलब्ध होते हीं एमडीएम शुरू कराया जायेगा.
राशि के अभाव में एक माह से एमडीएम बंद
फोटो नंबर- 1 बंद कमरे को दिखाते शिक्षक सीतामढ़ी : प्रखंड क्षेत्र के कई ऐसे स्कूल हैं जहां समय से न शिक्षक आते-जाते हैं और न बच्चे. एमडीएम भी बंद है, पर इसे देखने वाला कोई नहीं है. इसी प्रकार का एक मामला सामने आया है. विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते करीब एक माह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement