संझौली.
बुधवार को यदुवंशी समाज के लोगों ने बड़े धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की. पूजा कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र के जिगनी, संझौली, जमुहारी, मोतिहारी, बाजितपुर, बेनसागर और भोपतपुर सहित दर्जनों गांवों में संपन्न हुआ. पूजा से पहले श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे, हाथी और घोड़े के साथ महावीरी झंडा लेकर गांव की गलियों में शोभायात्रा निकाली. यात्रा के बाद सभी श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण मंदिर पहुंचे, जहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर गया सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, मुखिया अनिल कुमार सिंह, संजय यादव, पैक्स अध्यक्ष रंग लाल सिंह, डॉ संत सिंह, गोरखनाथ सिंह, रवींद्र सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

