रोहतास महिला कॉलेज में आयोजित की गयी कार्यशाला
फोटो-7- कार्यक्रम में शामिल अतिथि, शिक्षक, छात्राएं व अन्य.सासाराम ऑफिस.
रोहतास महिला कॉलेज में शनिवार को नयी शिक्षा नीति के तहत ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष की छात्राओं के बीच एक कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें छात्राओं ने नयी शिक्षा नीति से सफलता की नयी राहों का जाना. विषय चयन, सेमेस्टर प्रणाली और नयी शैक्षणिक संरचना की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि नयी शिक्षा नीति में ऐसे कई सुधार किये गये हैं, जो छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए लाभकारी साबित होंगे. उन्होंने बताया कि अब स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी और विषयों को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया है, ताकि छात्राएं अपनी रुचि के अनुसार विषय चुन सकें. प्राचार्य ने कहा कि छात्राओं को शिक्षा नीति की गहराई से समझ जरूरी है, ताकि वे अपने करियर की दिशा खुद तय कर सकें. उन्होंने छात्राओं से लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के प्रति सजग रहने की भी अपील की. कहा कि देश में लोकतंत्र तभी मजबूत होगा, जब हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा. कार्यशाला में कॉलेज की शिक्षिकाओं और बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हुईं. उन्होंने नयी शिक्षा नीति से मिलने वाले अवसरों पर उत्साह व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

