10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रमिकों को निबंधन कराने के लिए किया जागरूक

श्रम संसाधन विभाग डालमियानगर में ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया.

डालमियानगर. श्रम संसाधन विभाग डालमियानगर में ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन बाबा राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्भया सेना सदस्य, पूर्व सदस्य रेल मंत्रालय व पूर्व सदस्य वित्त मंत्रालय सतीश चंद्र मिश्र, सहायक श्रम आयुक्त डालमियानगर रिपुसूदन मिश्रा, श्रम अधीक्षक सुजीत कुमार द्वारा दीप जला कर किया गया. इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रमिक मौजूद थे. कार्यक्रम में श्रम परिवर्तन पदाधिकारी दिनारा बबलू कुमार श्रम विभाग का वीओसीडब्लू योजना की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अकोढ़ीगोला रवि रंजन कुमार ने बिहार शताब्दी योजना 2011, प्रवासी दुर्घटना योजना 2008, बाल श्रम अधिनियम 1986, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. सहायक श्रम आयुक्त डालमियानगर ने वस्त्र सहायता योजना, आइपीएल ट्रेनिंग के बारे में श्रमिकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी. ई-श्रमिक पोर्टल पर गिग वर्कर, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट इत्यादि में प्लेटफॉर्म वर्कर के तौर पर कार्यरत श्रमिकों को निबंधन कराने के लिए जागरूक किया. साथ ही बताया कि सभी तरह के योजनाओं की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे श्रमिकों के खाते में भेजी जाती है. इसलिए लाभ लेने वाले सभी श्रमिक बंधु अपने खाते को आधार कार्ड से सिडिंग कराने के साथ श्रमिक कार्ड को नवीकरण करा ले. इसके बाद श्रम योजनाओं से लाभान्वित 10 लाभुकों को डमी चेक दिया गया. कार्यक्रम का संचालन श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नौहट्टा सर्वेश कुमार पांडे ने किया. कार्यक्रम में सहायक निदेशक अवर प्रादेशिक नियोजनालय सुबोध कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी दिनेश कुमार, श्रमिक नेता प्रभु दयाल पांडे, बंधुआ मजदूर उन्मूलन से संबंधित सदस्य सुजीत कुमार के साथ सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उपस्थित थे. …..श्रम संसाधन विभाग ने ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel