नासरीगंज. लोक सेवाओं के अधिकार के तहत प्रखंड सह अंचल कार्यालय में स्थित आरटीपीएस कार्यालय में इन्वर्टर न होने से बिजली जाने पर कार्यों में दिक्कत आने के कारण लाभुकों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता हैं. बिजली गुल होने पर इन्वर्टर के बिना कार्यालय में महत्वपूर्ण उपकरण काम करना बंद कर देता हैं, जिससे कर्मचारियों को काम करने में रुकावट आती है और काम की गति धीमी हो जाती है. इस समस्या का समाधान बिजली के अलावा कोई अन्य वैकल्पिक सुविधा मुहैया कराना हैं. जिससे बिजली जाने पर भी कार्यालय के उपकरण चलते रहे और कार्य सुचारू रूप से होते रहे. इस संबंध में प्रमुख योगेश कुमार ने कहा कि मैंने गुरुवार को जिला में हुई दिशा की बैठक में इस मुद्दे को लिखित आवेदन देकर उठाया हैं. जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो जाने पर लाभुकों को परेशानियों से नहीं गुजरना पड़ेगा. काफी दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय पर अपने कार्य के लिए लाभुक आते हैं, कार्य नहीं होने पर निराश होकर उन्हें वापस घर लौट जाना पड़ता है. आरटीपीएस कार्यालय में तैनात कार्यपालक सहायक अजीत कुमार और दीपक कुमार कश्यप ने बताया कि इनवर्टर की सुविधा नहीं होने पर बिजली गुल हो जाने पर कार्य पूरी तरह बंद हो जाता हैं. इसके कारण लोगों को और हमलोग को भी परेशानी होती हैं. इस समस्या से अंचलाधिकारी को अवगत कराया जा चुका है. सीओ अंचला कुमारी ने बताया बैट्री और इनवर्टर खरीदने के लिए आवंटन हेतु जिला को पत्र भेजा जा चुका हैं आवंटन प्राप्त होते ही बैट्री और इनवर्टर खरीदा जायेगा, ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

