कोचस. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बुधवार को सशक्त नारी स्वस्थ परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन विधायक संतोष कुमार मिश्र ने दीप जला कर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सशक्त नारी ही स्वस्थ परिवार और मजबूत समाज की नींव है. जब गांव की महिलाएं स्वस्थ होंगी, तो उसका परिवार भी स्वस्थ होगा और इससे समाज में सकारात्मक बदलाव आयेगा. विधायक ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है. इसी कड़ी में यह अभियान चलाया जा रहा है, जो गांव की हर महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता लाना है. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श, पोषण संबंधी जानकारी, टीकाकरण, परिवार नियोजन सेवाएं, आयरन और फोलिक एसिड टेबलेट वितरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इससे पूर्व विधायक ने लेबर रूम, साफ-सफाई, दवा वितरण काउंटर आदि का निरीक्षण कर मरीजों से फीडबैक लिया. मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मतिऊर रहमान ताज, बीसीएम अजय कुमार, सोनू शर्मा, मनोज कुमार सिंह, प्रभु कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे. ….सीएचसी में सशक्त नारी स्वस्थ परिवार अभियान की हुई शुरूआत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

