कोचस. राष्ट्रीय राजमार्ग 319 पर स्थानीय दिनारा रोड स्थित मछली मंडी के समीप शुक्रवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतका सुनीता देवी नगर पंचायत के वार्ड चार निवासी बंटी पांडेय की पत्नी बतायी जाती है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, वह अपने निजी कार्य से बाजार आयी थी. बाजार से वापस लौटने के दौरान मछली मंडी के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. आसपास के लोगों के सहयोग से उपचार के लिए उसे सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि घटना का अंजाम देने के बाद चालक अंधेरे का लाभ उठाकर अपना वाहन लेकर भागने में सफल रहा है. …..दिनारा रोड स्थित मछली मंडी के समीप की घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

