डेहरी ऑफिस. स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत पूर्व मध्य रेल स्वास्थ्य केंद्र डेहरी द्वारा एनीमिया चेकअप प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एडीएमओ डॉ हरदीप सिंह ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि जब हम स्वस्थ होंगे, तभी हमारा परिवार स्वस्थ रहेगा. अपने स्वास्थ्य के प्रति हम सबों को हर समय ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत एनीमिया, टीबी स्कैनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया. इस मौके पर सीएनएस पुष्पा चौधरी, मृत्युंजय कुमार, अरुण कुमार, यशवंत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

