कोचस. राजमुनि देवी चंद्रधर राय महाविद्यालय नौंवा के प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रो रंभा कुमारी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ और हरा-भरा बनाकर उत्सव की भावना को क्रियान्वित करना और देश को स्वच्छ बनाने में नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है. इसके बाद स्वयंसेवकों ने स्वच्छता को अपनाना है, गंदगी दूर भगाना है अपने हाथों में लिये स्लोगन के साथ महाविद्यालय परिसर से उसरांव गांव तक जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. मौके पर प्रो भानु प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह, रामाशंकर सिंह, लक्ष्मीना कुमारी, फूलकुमारी देवी सहित एनएसएस के दर्जनों स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

