22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिशन फाउंडेशन संस्था के योग शिविर में जुटे ग्रामीण और बच्चे

मिशन फाउंडेशन संस्था की ओर से दवनपुर स्थित मध्य स्कूल के प्रांगण में रविवार को योग शिविर का आयोजन हुआ.

सासाराम ऑफिस. योग करें, निरोग रहें के संदेश के साथ मिशन फाउंडेशन संस्था की ओर से दवनपुर स्थित मध्य स्कूल के प्रांगण में रविवार को योग शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में दवनपुर के ग्रामीण, दलित बस्ती के बच्चे, मिडिल स्कूल और दवनपुर हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन रोहतास जिला योग फेडरेशन के कोषाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने किया. उन्होंने श्वसन, पाचन तंत्र, नाड़ियों का शुद्धिकरण, थकान, अनिद्रा, रक्तचाप आदि से संबंधित विभिन्न योग क्रियाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि योगाभ्यास से उपरोक्त बीमारियों से निजात पायी जा सकती है. मौके पर राजकेश्वर प्लस टू हाइस्कूल खुडनु के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश भी उपस्थित रहे. ग्रामीण और अभिभावकों का स्वागत संस्था के सचिव अश्विनी कुमार ने किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रतिदिन योग करना जरूरी है. इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम आधा घंटा योग के लिए समय जरूर देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel