अकबरपुर. कैमूर पहाड़ी पर स्थित रोहतासगढ़ किला व रोहितेश्वर मंदिर जाने के क्रम में रेहल से किला के बीच जो कच्चा रास्ता है, वह कीचड़ में तब्दील हो गया है. बाहर से आये पर्यटकों को यहां पहुंचने के बाद पार होने में काफी दुश्वारी हो रही है. कुछ लोगों का तो गाड़ी कीचड़ में फंस जाने की वजह से दिन-दिन भर भूखा रहना पड़ा पड़ रहा है. बाहर से आने वाले लोग रोहतास से रेहल तक सड़क बन जाने की वजह से आसानी से पहुंच जा रहे हैं, फिर उसके बाद रेहल से किला का जो सफर तय करने के लिए रास्ता देख रहे हैं, तो बहुत लोग वापस लौट जा रहे हैं. रोहतास गढ़ पंचायत के मुखिया नागेंद्र यादव ने कहा कि सरकार को इस पर संज्ञान लेकर कम से कम टेंपरेरी सड़क की मरम्मत कर देनी चाहिए, जिससे अलग-अलग देश के कोने से आने वाले लोगों को किला या मंदिर तक जाने में दिक्कत नहीं हो. उन्होंने कहा कि जहां पर गाड़ी फंस रही है और जहां सड़क कीचड़ में तब्दील है, वहां पर ना पानी है और ना ही किसी तरह का कोई होटल है, बीच जंगल में यह मामला आ रहा है, जिससे लोग घबरा भी जा रहे हैं. ऐसे में दूर-दूर तक इसकी खबर फैल रही है कि किला जाने में दिक्कत हो रही है, जिससे पर्यटकों का आवागमन में कमी भी आयी है. किला से लौट रहे झारखंड के सुनील कुमार ने बताया कि गाड़ी कीचड़ में फंस जाने के कारण गाड़ी को उसी जगह छोड़कर किसी तरह किला पर पैदल गये और फिर ट्रैक्टर को पैसा देकर गाड़ी को निकलवाना पड़ा, तब वापस आ रहे हैं. :कच्चे रास्ते में कीचड़ में फंस जा रहीं गाड़ियां, दिनभर लोग हो रहे परेशान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

