डालमियानगर. साइबर थाने ने गेमिंग एप के जरिए 40 लाख की ठगी करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित कच्छवा थाना क्षेत्र निवासी राहुल सिंह ने बताया कि स्प्रिंट 999 गेमिंग एप जीतकर राशि कई गुना करने का प्रलोभन दिया गया था. इसी क्रम में लालच देकर धोखाधड़ी से ठग द्वारा मेरे खाता संबंधित सभी जानकारी हासिल कर ली गयी. गेम खत्म होने के बाद मेरे खाते से 40 लाख रुपये निकल गये. मोबाइल के मैसेज व बैंक में जाकर जानकारी लेने के बाद दो सितंबर को साइबर थाने में धोखाधड़ी से ठगी करने का मामला दर्ज कराया था. वहीं, साइबर थाना डीएसपी गौरव यादव ने बताया कि पीड़ित द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद तकनीकी विधि व मानवीय सहायता से खोजबीन प्रारंभ की गयी. खोजबीन के दौरान नवीनगर थाने के नवीनगर बाजार निवासी मदन प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार, झारखंड के हजारीबाग जिले के सदर चौक थाना निवासी कसाई मोहल्ला रोड के अली हसन का पुत्र शोएब खान तथा हजारीबाग के सदर बड़ी बाजार थाना के वार्ड नंबर 32 हुडरू निवासी नरेश सिंह का पुत्र संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों द्वारा अपना जुर्म कबूल कर लिया गया है. आरोपितों के पास से तीन मोबाइल फोन, उपयोग में लिये गये एक डेबिट कार्ड तथा एक कार बरामद किया गया है. साथ ही कहा कि सभी लोगों को इस प्रकार के गेमिंग एप से बचना चाहिए. जागरूक होकर ही साइबर ठगी से बच सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

