सूर्यपुरा. दावथ थाना क्षेत्र के इटवा गांव के एक घर से लाखों रुपये मूल्य के आभूषण व नकदी सहित अन्य सामग्री चोरी कर ले भागे चोर. चोरों ने घटना का अंजाम तब दिया, जब गृहस्वामी घर में ताला लगा विदेश में रह रहे अपने बेटे से मिलने गये थे. स्थानीय निवासी श्याम सिंह ने बताया कि इटवा गांव निवासी व कोआथ प्लस टू उच्च विद्यालय के पूर्व एचएम मनोरंजन राय बीते एक जून को घर में ताला बंद कर अपने इंजीनियर पुत्र के पास पत्नी के साथ यूएस गये थे. जबकि, उनके अन्य दो पुत्र भी अन्य शहरों में रहते हैं. उनके मंझला पुत्र चंदन राय सासाराम में रहते हैं. मंगलवार की दोपहर पत्नी के साथ गांव पहुंचकर मुख्य गेट का ताला खोला और ज्यों ही अंदर पहुंचा, तो देखा अंदर के आठ कमरों का ताला टूटा पड़ा है. इससे उन्हें घर में चोरी होने का संदेह हुआ. वह दौड़कर बाहर आये और ग्रामीणों को बुलाकर इसकी जानकारी दी. चंदन राय ने बताया कि मुझे संदेह है चोर दीवार और छत के सहारे अंदर घर में प्रवेश कर आठ कमरों का ताला तोड़ कर अंदर अलमारी को तोड़कर उसमें रखे लगभग 60 से 70 लाख रुपये के आभूषण, लाखों रुपये नकद सहित अन्य सामग्री चोरी कर ले भागे चोर. इसकी सूचना दावथ थानाध्यक्ष को मोबाइल से दी गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर दावथ थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही थाने के पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार व पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर भेजा है, जो घटना की जांच शुरू कर दी है. चोरी की इस बड़ी घटना को लेकर गहनता पूर्ण जांच के लिए डॉग स्क्वॉड की टीम जिला मुख्यालय से बुलायी गयी है. चोरी की घटना को लेकर पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही विशेष कार्रवाई शुरू की जायेगी. …….गृहस्वामी घर में ताला लगा बेटे से मिलने गये थे विदेश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

