12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी के तीन मोबाइल, जेवर व सामान के साथ चोर गिरफ्तार

आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त अभियान में गुरुवार को एक चोर को गिरफ्तार किया है

सासाराम ग्रामीण. आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त अभियान में गुरुवार को एक चोर को गिरफ्तार किया है. चोर नासरीगंज थाना क्षेत्र के पिपरडीह गांव निवासी प्रदीप राम का पुत्र विमलेश राम बताया जा रहा है. इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सासाराम स्टेशन पर वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए आरपीएफ व जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में उप निरीक्षक दीपेंद्र सिंह राणावत, आरक्षी बबलेश कुमार मीणा, विमलेश भारती, सौरभ कुमार सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम तथा जीआरपी से पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार व दयानंद सभी संयुक्त रूप से सासाराम स्टेशन पर गश्त चेकिंग व आपराधिक गतिविधि निगरानी कर रहे थे. उसी दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में एक एयर बैग के साथ निकलते हुए देखा गया. उसके बाद उससे पूछताछ की गयी. पूछताछ के उपरांत उसके बैग की तलाशी ली गयी. उसमें तीन चोरी के मोबाइल, एक लेडीज पर्स से एक जोड़ी सोना जैसा पीला रंग का कान का टॉप, एक जोड़ी पायल सिल्वर रंग का, एक पीले रंग की हार, चार पीले रंग का कान का झुमका, एक पीले रंग का मांग टीका, दो अदद हल्का गुलाबी रंग की अंगुठी, दो जोड़ी पीले रंग की कान का टॉप, कुछ नकद व बैग से महिला व बच्चों का दैनिक प्रयोग का कपड़े बरामद हुए. तथा उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर चोरी के तीन स्क्रीन टच मोबाइल, एक रेडमी कंपनी का ब्लू रंग का पैटर्न लॉक लगा हुआ, दो वीवो कंपनी का ब्लू रंग का स्क्रीन लॉक लगा हुआ तथा दायें पॉकेट से एक विवो कंपनी का अरोरा गोल्डेन रंग का पासवर्ड लॉक लगा हुआ मोबाइल बरामद हुआ. इसके बाद कागजी कार्रवाई कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए राजकीय रेल पुलिस थाना सासाराम पर ले जाकर मुकदमा पंजीकृत किया गया. उन्होंने बताया कि उक्त अपराधी का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर नासरीगंज थाने में पॉक्सो एक्ट तथा जीआरपी डेहरी ओन सोन में चोरी का दो मामला दर्ज है. बरामद कुल सामान के अनुमानित कीमत एक लाख रुपये लगाया जा रहा है. ……सासाराम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी को मिली सफलता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel