इंद्रपुरी/ डेहरी. पहले के बड़े-बड़े प्राचीन मंदिर और इमारत के तर्ज पर अब विभिन्न शहरों में पूजा पंडाल की तैयारी हो रही है. इस बार डेहरी शहर के पुरानी डाक बंगला वार्ड 22/34 आंबेडकर चौक के पास कुछ अलग पूजा पंडाल की तैयारी चल रही है. इंडियन यूथ क्लब कमेटी के तत्वावधान में दुर्गा पूजा पंडाल की तैयारी में कोलकाता के डाकबंगला महारानी मंदिर का दर्शन होगा. कमेटी के अध्यक्ष विजय शर्मा, उपाध्यक्ष संता प्रसाद ने बताया कि करीब 10 दिन पहले से पंडाल निर्माण हो रहा है. इसके लिए बंगाल से आये 10 कारीगर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. ऊंचाई 50 फुट और चौड़ाई 40 फुट पंडाल का करीब साढ़े चार लाख रुपये में निर्माण होगा. इसके लिए विभिन्न प्रकार की साज सज्जा का इंतजाम किया गया है. लाइट डेकोरेशन की व्यवस्था की गयी है. लाल रोशनी में पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल के ऊपर बीच में तीन गुंबद होगा. इसमें सबसे बड़ा गुंबद पांच फुट व दो गुंबद तीन फुट ऊंचा होगा. तीनों गुबंद पर लाल कमल प्रतीक चिह्न के रूप में स्थापित होगा. पंडाल के बीच में 25 फुट ऊंचाई व 24 फुट चौड़ाई का दुर्गा मंडप होगा. इसके घेरे में 15 फुट ऊंचा और 13 फुट चौड़ा मां दुर्गा की प्रतिमा के अलावा अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित होगी. पूजा पंडाल के अंदर व बाहर लाल लाल फूलों की सजावट होगी. इसके ऊपर लाल रंग की लाइट के रोशनी से पूरा पड़ाल लाल लाल दिखेगा. पंडाल के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ तीन पिलर होगा. इसका सजावट लाल फूल कमल से होगा. पूरा पंडाल में लाल फूल का झालर लगेगा. इससे डाकबंगला की महारानी लाल लाल दिखेगी, पूजा स्थल पर कलश स्थापना के साथ पाठ शुरू किया जायेगा. इलाका 10 दिनों तक भक्ति में डूबा रहेगा. सप्तमी को धूप समारोह, अष्टमी को डंडिया नृत्य, नवमी को भंडारा व दशमी को देवी जागरण व सदस्य सम्मानित कार्यक्रम होगा. मां दुर्गा के पट खुलने से लेकर दशमी तक डाकबंगला महारानी की स्वागत कमेटी के सदस्यों द्वारा की जायेगी. दूरदराज से आये लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए कमेटी के सदस्य मुस्तैद रहेगे. यहां 1980 से यानी 45 वर्षों से दुर्गा पूजा हो रही है. पहले काली पूजा शुरू की गयी थी. यहां मां दुर्गा की पूजा पाठ करने से सबका कार्य सफल होता है. डाकबंगला महारानी की कृपा बनी रहती है यहां दूर दराज के लोग मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. पूजा पंडाल के निर्माण में कमेटी के सदस्य व डेहरी के वार्ड 22 व 34 के लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. ………बंगाल के कारीगर कर रहे काम, 45 वर्षों से हो रही पूजा साढ़े चार लाख की लागत से पंडाल की ऊंचाई 50 फुट व चौड़ाई 40 फुट होगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

