एसडीएम ने छठ पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, दिनारा लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रविवार को भलुनीधाम स्थित पंचायत भवन में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीएम प्रभात कुमार ने की. इसमें पूजा समिति, पंडा समिति और दुकानदारों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. एसडीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के तहत छठ पूजा में लगाये जाने वाले पंडालों में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पकड़े जाने पर डीजे जब्त कर कमेटी व संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. व्रतियों को परेशानी न हो, इसके लिए तालाब से मंदिर तक जाने वाले रास्ते के आसपास की दुकानों को अन्यत्र व्यवस्थित करने का निर्देश सीओ को दिया गया. तालाब के चारों ओर बैरिकेडिंग, लाइट और बत्ती की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश पूजा समिति को दिया गया है. पर्व के दिन पूरे मंदिर परिसर की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. तालाब में मछलियों की सुरक्षा के लिए चुना और ऑक्सीजन टैबलेट की व्यवस्था के लिए बीडीओ को मत्स्य विभाग से संपर्क करने को कहा गया. साथ ही 12 गोताखोरों की तैनाती का भी निर्देश दिया गया. वाहन पार्किंग, स्थायी और चलंत शौचालय की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है. एसडीएम ने बताया कि पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की विशेष तैनाती की जायेगी. वहीं दिनारा थाना परिसर में दीपावली और छठ पर्व को लेकर दिनारा और भानस थाना की संयुक्त शांति समिति की बैठक भी की गयी. मौके पर बीडीओ कुलदीप कुमार विभूति, सीओ मो. अजहरूद्दीन, सहायक विद्युत अभियंता राज कुमार, थानाध्यक्ष विनय कुमार, भानस थानाध्यक्ष विजय बैठा, मुखिया श्रीभगवान सिंह, श्री यक्षिणी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष संदीप यादव, शिक्षक मनोज यादव, मनोज पांडेय, काशीनाथ पांडा, जितेंद्र साहू, विकास यादव और अरुण राय सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

