कोचस. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित वार्ड तीन में ससुराल वालों के प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता ने मंगलवार की देर रात फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सूचना मिलने पर थाना पहुंचे मृतका के पिता ने पति, ससुर, सास सहित पांच लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिक करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, मृतका 20 वर्षीया अंजली कुमारी, मारुति हाउसिंग कॉलोनी, बक्सर निवासी सोहनलाल की पुत्री बतायी जाती है. ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर अपनी पुत्री द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने के विरुद्ध मृतका के पिता ने पति पिंटू सिंह, ससुर जनार्दन सिंह व सास सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी करायी है. प्रभारी थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि पिता द्वारा दर्ज प्राथमिकी में दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित किये जाने से तंग आकर बेटी द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने की बात कही गयी है. उनके अनुसार वह अपनी पुत्री की शादी कोचस वार्ड तीन निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र पिंटू सिंह के साथ 2024 में हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से की थी. लेकिन, शादी के अगले कुछ महीनों बाद ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के रूप में दो लाख की मांग की जाने लगी. पैसा का व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट कर मायके भेज दिया गया था. बेटी को घर पर कब तक रखता, इसी वजह से किसी तरह से रिश्तेदारों से मांग कर एक लाख की व्यवस्था करने के बाद रुपये के साथ बेटी को ससुराल पहुंचाया. लेकिन, पुनः 17 सितंबर को एक लाख रुपये और देने की सूचना मेरे यहां भेजवायी गयी. लेकिन, जब मैं पैसा नहीं दे पाया तो मेरी बेटी को आत्महत्या करने के लिए बाध्य किया गया. हालांकि, आसपास के लोगों का कहना है कि शराब पीना और अन्य नशा करना पिंटू सिंह की लत हो गयी थी. इसी को लेकर वह बार-बार अपनेी पत्नी को प्रताड़ित करते रहता था. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर पुलिस ने पति, सास, ससुर सहित पांच के विरुद्ध प्राथमिक कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. …..मृतका के पिता के बयान पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

