बिक्रमगंज.
थाना क्षेत्र के अमौना गांव के पास रविवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान बुधवार की सुबह बनारस ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गयी. मृतक की पहचान भोजपुर जिला के मझिआंव निवासी 30 वर्षीय दीपक कुमार, पिता रवींद्र सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार वह अपने सहयोगी निखिल कुमार (निवासी हुकाडीह, थाना सूरजपुरा) के साथ बाइक से दिनारा थाना क्षेत्र के बिसीकला से लौट रहे थे. इसी दौरान रात करीब आठ बजे पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. इस दौरान ट्रक का पहिया दीपक कुमार के पैर से गुजर गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत बिक्रमगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर बनारस ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

