फोटो-3- बकस बाबा प्रांगण में पूजा के दौरान मौजूद लोग. प्रतिनिधि, राजपुर राजपुर प्रखंड क्षेत्र के बकस बाबा प्रांगण समेत विभिन्न स्थानों पर बुधवार को भगवान गोवर्धन की पूजा धूमधाम से की गयी. राजपुर निवासी मां शारदे पेट्रोल पंप संचालक व समाजसेवी मनोज सिंह यादव और सुमेश्वर सिंह के नेतृत्व में श्रीकृष्ण मंदिर में विधिवत पूजन संपन्न हुआ. इस अवसर पर क्षेत्र के कई गांवों के यदुवंशियों ने भाग लिया. सभी ने गोवर्धन पर्वत और श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष बैठकर पुरोहित के नेतृत्व में पूजा-पाठ किया और कथा श्रवण कर भगवान श्रीकृष्ण से अपने कुल की कुशलता, खुशहाली और उन्नति की कामना की. पशुपालकों ने शुभ मुहूर्त में अपने पशुओं को नमक खिलाने की परंपरा निभाई. उन्होंने अपने गो-धन को स्नान कराते हुए सींग और माथे पर करूआ तेल या घी का लेप लगाया. गौ माता की भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की गयी. बकस बाबा मंदिर प्रांगण के पुजारी पंडित उमाशंकर पाठक और वेद मर्मज्ञ पंडित अंजनी स्वामी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण को गौ माता से अनन्य प्रेम था. गोवर्धन पूजा में गो-धन अर्थात गायों की पूजा की जाती है. शास्त्रों में बताया गया है कि गो-धन में गाय उसी प्रकार पवित्र है जैसे नदियों में गंगा. गौ माता देवी लक्ष्मी का ही स्वरूप हैं. जिस प्रकार देवी लक्ष्मी जगत को सुख-समृद्धि प्रदान करती हैं, उसी प्रकार गौ माता अपने अमृत दूध से संसार को ऊर्जा और स्वास्थ्य का धन देती हैं. इस अवसर पर क्षेत्र के पकड़ी, छपरा, मिश्रौलिया, हुसैनाबाद, डेहरी, दयालगंज, तिरासी बिगहा, अमरपुर अंमाडी, राजनडीह, मंगरवलिया और कुशधर सहित कई गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. बकस बाबा प्रांगण में आयोजित पूजा में मदनमोहन तिवारी, अनिल गुप्ता, अजय सिंह, कालिका सिंह, नन्हकू सिंह, प्रभावती देवी, दशरथ सिंह महतो, मेघनाथ महतो, बिहारी मास्टर और शंकर सोनी समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

