मिट्टी जांच से किसानों को होगी काफी सहूलियत, पोषक तत्वों की मिलेगी जानकारी : बीएओ 12 पैरामीटर पर होती है जांच, मृदा स्वास्थ्य कार्ड में रहता पोषक तत्वों का जिक्र फोटो-4- खेत से मिट्टी का नमूना किसान के साथ लेते एटीएम. प्रतिनिधि, डेहरी नगर प्रखंड क्षेत्र की 13 पंचायतों के 58 राजस्व गांवों से 536 किसानों के खेतों से मिट्टी जांच के लिए नमूने लेने का कार्य कृषि विभाग द्वारा शुरू हो गया है. इसे 15 मई तक पूरा करना है. इस काम के लिए कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक व किसान सलाहकार को लगाया है, जो संबंधित पंचायत में कृषि कर्मी किसान के साथ जाकर उनके खेत का मिट्टी का नमूना संग्रह करेंगे. साथ ही वहीं से एप के माध्यम से फोटो अपलोड किया जायेगा. इसमें किसान का नाम, पिता का नाम, खेसरा व खाता भी अंकित रहेगा. संग्रह किये गये मिट्टी को मिट्टी जांच के लिए कर्मी मिट्टी प्रयोगशाला सासाराम को भेजा जायेगा. वहां 12 पैरामीटर पर जांच होती है, जिसमें किसानों को मिलने वाले स्वास्थ्य मृदा कार्ड पोषक तत्व का जिक्र रहेगा कि आपके खेत में किस पोषक तत्व की कमी है. किसे उपयोग करना है व किसे नहीं करना है. मिट्टी का नमूना लेने से लेकर जांच व रिपोर्ट कार्ड मिलने तक किसानों को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना है. यह पूरी तरह नि:शुल्क है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) अशोक कुमार ने बताया कि मिट्टी जांच के कई फायदे हैं. मिट्टी जांच से खेतों में पोषक तत्व की कमी है, किसकी अधिकता है. किसकी कमी है. जिस पोषक तत्व की कमी रहेगी, उसे किसान को उपयोग करना होगा. मिट्टी जांच संग्रह करने को लेकर कृषि कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है