राजपुर. तेज धूप की गर्मी से शुक्रवार को दोपहर राजपुर बाजार से पैदल अपने गांव जा रही एक महिला मिश्रवलिया गांव की सड़क पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. स्थिति को देखते हुए आस पड़ोस के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे. चापाकल से पानी लाकर लोगों ने महिला के चेहरे व सिर को ठंढक प्रदान किया. नाक दवा सांस की गति रोकते हुए लोगों ने काफी मशक्कत करके उसे होश में लाया. होश में आने पर महिला ने अपना गांव बाजार से तीन किलोमीटर दूर हुसेनाबाद बताया. उसने बताया कि जिउतिया पर्व की तैयारियों के लिए खरीदारी करने बाजार गयी थी. कोई सवारी उपलब्ध नहीं होने पर वह पैदल ही वापस घर जा रही थी. पता नहीं चला कैसे बेहोश होकर गिर गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

