कोचस. नगर पंचायत के महात्मा गांधी चौक के समीप स्थित कंचन ज्वेलर्स में व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को व्यवसायियों की एक बैठक संपन्न हुई. इसमें गत रविवार की देर रात कंचन ज्वेलर्स में हुई भीषण चोरी के 96 घंटे बाद भी घटना का सफल उद्भेदन नहीं होने से व्यवसायियों ने पुलिसिया कार्रवाई पर नाराजगी जतायी है. इस दौरान अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि चोरी की घटना की जांच करने सोमवार की देर रात घटनास्थल पर पहुंचे एसपी रौशन कुमार ने 24 घंटे के भीतर उद्भेदन करने का वादा किया था. लेकिन, घटना के 96 घंटे बाद भी पीड़ित दुकानदार को कोई न्याय नहीं मिल पाया है. इससे एक तरफ जहां शहर के व्यवसायियों में पुलिस के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ घटना के उद्भेदन में विलंब होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं. बैठक के माध्यम से व्यवसायियों ने पुलिस-प्रशासन से मांग की कि गत रविवार की देर रात 11:30 बजे से सुबह 03 बजे तक किस कारण से बिजली गुल रही, महात्मा गांधी चौक के चारों ओर सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच, रात में पुलिस पेट्रोलिंग टीम से भी सघन पूछताछ व घटनास्थल के आसपास के सभी मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की जांच शामिल हैं. अध्यक्ष ने कहा कि 29 अगस्त यानी शुक्रवार तक अगर मामले का उद्भेदन नहीं किया गया, तो शहर के व्यवसायी विवश होकर 30 अगस्त को कोचस थाना का घेराव करेंगे. इसकी सारी जवाबदेही पुलिस-प्रशासन की होगी. बैठक के बाद आवेदन की एक प्रति मुख्य सचिव बिहार सरकार पटना, पुलिस महानिदेशक बिहार और एसपी रोहतास को प्रेषित किया गया. बैठक में पूर्व भाकपा माले प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता, फेकू सेठ, आशिक अंसारी, शिववचन साह, उमाशंकर गुप्ता, श्रवण कुमार सोनी, कन्नी राम, इंद्रजीत गुप्ता, दिलीप केसरी, सुनील साह, उमेश गुप्ता, हरेंद्र कुमार, सूरज कुमार वर्मा, मुरारी ठाकुर, केशव साह सहित दर्जनों व्यवसायी शामिल थे. ……कंचन ज्वेलर्स में भीषण चोरी का खुलासा नहीं होने पर व्यवसायियों ने जतायी नाराजगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

