कोर्ट परिसर के शौचालय की रोशनदान तोड़कर आरोपित हुआ था फरार प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला स्कूल में चोरी के मामले में चार अक्त्तूबर को पुलिस ने एक आरोपित को कोर्ट में ले गयी थी. चोर बहाना बनाकर शौचालय गया. फिर वह पुलिस को चकमा देकर शौचालय की रोशनदान तोड़कर सोन नदी के रास्ते फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने डेहरी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बुधवार को स्थानीय पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा. आरोपित चोर गोपीगढ़ गांव के गोलू कुमार का रहने वाला है. घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल में चोरी के मामले के फरार आरोपित को डेहरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया. ज्ञात हो कि प्रेमनगर उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन अक्त्तूबर की संध्या छह बजे आरोपित चोरी के नीयत से घुसा था. वह बागवानी का एंगिल तोड़ रहा था, तब रात्रि प्रहरी बिनोद कुमार पासवान ने उसे पकड़ कर शोर मचाने लगा. इसके बाद लोगों ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस आरोपित पर चार अक्त्तूबर को थाना कांड संख्या 387/25 में प्राथमिकी दर्ज कर इंस्पेक्टर वाहीद अली के पुलिस बल के साथ उसे कोर्ट ले गये थे. इसी दौरान चोर शौचालय जाने के लिए बोला. पुलिस उसे कोर्ट परिसर के एक शौचालय में भेजा. बाहर कुछ दूरी पर पुलिस बल उसकी निगरानी में खड़ी थी. लेकिन, चोर बड़ी ही शातिर निकला. वह शौचालय के पीछे के रौशनदान तोड़कर सोन नदी के तरफ भाग निकला. लेकिन, पुलिस चोर के निकलने का इंतजार करती रही. काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला, तो पुलिस बल शौचालय का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद भी नहीं निकला, तो तब पुलिस शौचालय के पीछे गयी. देखा कि रौशनदान टूटा हुआ है और चोर इसी रौशनदान से फरार हो गया है. इसके बाद पुलिस ने चोर के विरुद्ध डेहरी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी. चोर की गिरफ्तारी के लिए डेहरी व अकोढ़ीगोला की पुलिस छापेमारी करती रही. चोर मुंबई काम करने चला गया. पुलिस के उसके परिवार पर दबिश के बाद वह मुंबई से लौटा, तब अकोढ़ीगोला पुलिस डेहरी स्टेशन से ही गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

