सासाराम ग्रामीण. पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत डीडीयू गया प्रधानखानता (धनबाद) रेलखंड में रेल परिचालन की 160 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति क्षमता तक वृद्धि के लिए अवसंरचना उन्नयन कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम आगामी चार अप्रैल को डीडीयू मंडल के अंतर्गत डीडीयू-गया-मानपुर रेलखंड में ट्रेन का 160 किमी प्रतिघंटा की अधिकतम गति के साथ परिचालन के लिए स्पीड ट्रायल किया जाना है. इसकी जानकारी डीडीयू मंडल के मुख्य सूचना अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान डीडीयू मंडल के अंतर्गत डीडीयू-गया-मानपुर रेलखंड में 160 किमी प्रति घंटा पर दोनों ओर से प्रस्तावित स्पीड ट्रायल को देखते हुए दिनभर रेलवे ट्रैक से पर्याप्त सुरक्षात्मक दूरी बनाएं रखें. सभी जनसामान्य रेललाइन के निकट न आएं. तथा मवेशियों को भी रेललाइन से दूर रखें. सभी समपार फाटक पर सभी संकेतों व निर्देशों का पालन करें. अनाधिकृत स्थान से या बंद समपार फाटक से रेलवे लाइन पार न करें. उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर सभी लोग एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर जाने के लिए उपलब्ध फुट ओवरब्रिज का प्रयोग करें. सभी संरक्षा नियमों का पालन करें. यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है