20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : सरैया के ग्रामीणों ने शराब धंधेबाज को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Sasaram News : पुलिस हुई विफल, तो फिर सक्रिय हुए ग्रामीण, 12 लीटर शराब भी बरामद

तिलौथू़ अमझोर थाना क्षेत्र के सरैया गांव से शनिवार की देर रात ग्रामीणों ने एक धंधेबाज को शराब सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष श्याम कुमार ने बताया कि सरैया गांव निवासी गोपाल चौधरी शराब का धंधा करता था. जिसे सरैया गांव के ग्रामीणों ने शनिवार की रात लगभग 8:00 बजे झाड़ी में शराब छुपाते हुए पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर थानध्यक्ष स्वयं दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिन्हें ग्रामीणों ने धंधेबाज को शराब सहित पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, थाना अध्यक्ष ने यह भी बताया कि धंधेबाज के पास से 12 लीटर शराब की बरामदगी हुई है. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गोपाल चौधरी इसके पूर्व भी शराब के धंधे में कई बार जेल जा चुका है. गांव में यह लगातार शराब का धंधा किया करता है. इसकी टोह में ग्रामीण बहुत पहले से लगे हुए थे. मौका देखते ही ग्रामीणों ने गोपाल को धर दबोचा. इसके पूर्व तिलौथू थाना क्षेत्र के रेडिया गांव व तिलौथू बाजार से भी ग्रामीणों ने शराब सहित धंधेबाज को पकड़ा था. तिलौथू व अमझोर थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. इसका जीता जागता उदाहरण यह है कि तिलौथू थाना क्षेत्र के रेडिया गांव में एक महीना पूर्व ग्रामीणों ने शराब धंधेबाज को मोटरसाइकिल व 50 लीटर शराब सहित पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. वहीं, तिलौथू बाजार में भी कुछ ही दिन पूर्व एक शराब धंधेबाज बोरी में भरी शराब को फेंक कर बाइक से फरार हो गया था. ग्रामीणों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस तिलौथू बाजार से उस शराब को बरामद करके ले गयी थी. और तीसरी बार सरैया गांव के ग्रामीणों ने 12 लीटर शराब के साथ धंधेबाज को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. इससे यह साफ जाहिर होता है कि तिलौथू थाना व अमझोर थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री बेरोक टोक जारी है. क्योंकि, पुलिस इस पर अंकुश लगाने में जब असफल हो गयी, तब अब ग्रामीणों द्वारा शराब धंधेबाजों को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया जा रहा है. आखिर सवाल यह उठता है कि दिन और रात पुलिस की गश्ती गाड़ी भी घूमते रहती है. पुलिस शराब के मामले में छापेमारी करने भी जाती है लेकिन, पुलिस सिर्फ कोरम पूरा करके लौट जाती है. ग्रामीणों के अनुसार तिलौथू थाना क्षेत्र के उत्तरपट्टी, सोन टीला, पथरा, रेडिया, चंदनपुरा, सैना इत्यादि कई जगहों पर शराब की बिक्री होती है. वहीं, अमझोर थाना क्षेत्र के सरैया, बरवाडीह, रूपहथा, रामडिहरा, चितौली इत्यादि गांवों में भी शराब की बिक्री जारी है. हालांकि, पुलिस समय-समय पर शराब माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी भी करती रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel