22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर के निरंजन बिगहा के पास दिखेगा ओडिशा का झारसुगुडा मंदिर

इस बार शहर के निरंजन बिगहा के पास कुछ अलग पूजा पंडाल की तैयारी चल रही है.

इंद्रपुरी/डेहरी. बड़े-बड़े शहरों के प्राचीन मंदिर के तर्ज पर डेहरी शहर में भी पूजा पंडाल तैयार हो रहा है. इस बार शहर के निरंजन बिगहा के पास कुछ अलग पूजा पंडाल की तैयारी चल रही है. महादेव सेवा समिति निरंजन बिगहा वार्ड 38 के तत्वावधान में पूजा पंडाल की तैयारी में ओडिशा के झारसुगुडा मंदिर का नजारा दिखेगा. इसमें मां दुर्गा विराजमान होगी. पूजा समिति के अध्यक्ष मिथिलेश चौधरी ने बताया कि बीते 20 दिन पहले से पूजा पंडाल का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके लिए जामताड़ा के 11 कारीगर दिन रात मेहनत कर रहे हैं. पूजा पंडाल की ऊंचाई 75 फुट और चौड़ाई 65 फुट के निर्माण में करीब तीन लाख रुपये खर्च है. इसके लिए समिति के सदस्य चंदा इकट्ठा कर रहे हैं. पूजा पंडाल का निर्माण ओडिशा के झारसुगुडा मंदिर के तर्ज पर किया जा रहा है. इसके लिए विभिन्न प्रकार के साज सज्जा का इंतजाम किया जा रहा है. इसके निर्माण के बाद ऐसा लगेगा कि सही में डेहरी शहर के निरंजन बिगहा में ओडिशा के झारसुगुडा मंदिर आ गया है. इसके लिए विभिन्न प्रकार की रंग बिरंगी लाइट, डेकोरेशन की व्यवस्था की गयी है. इसकी रोशनी से पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पूजा पंडाल के ऊपरी तल पर पांच गुंबद है. इसमें सबसे बड़ा गुंबद की ऊंचाई आठ फुट है. इसपर झंडा प्रतीक चिह्न के रूप में स्थापित होगा. पूजा पंडाल के बीच में 20 फुट ऊंचाई व 18 फुट चौड़ाई का दुर्गा मंडप के घेरे में सात फुट की सेंटरिंग होगा. इसमें सात फुट ऊंचाई के मां दुर्गा की प्रतिमा के अलावा पांच फुट की अन्य देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित होगी. यहां रंग बिरंगे लाइट फूलमाला से सजाया जायेगा. उक्त स्थल पर बीते 40 वर्षों से मां दुर्गा पूजा करायी जा रही है. इसे लोग उत्साहित रहते हैं. सबके सहयोग से पूजा करायी जाती है. यहां मां की कृपा बरसती है. श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती है. यहां दूर दराज के गांव से लोग दुर्गा पूजा पंडाल के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. फिलहाल माता के आगमन पर कलश स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. ….75 फुट ऊंचे और 65 फुट चौड़े भव्य पंड़ाल में विराजेंगी मां दुर्गा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel