डेहरी ऑफिस. सामाजिक कार्यों व पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के संयोजक अखिलेश कुमार को दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशनल क्लब में सम्मानित किया गया. विश्व संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों से आये विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को भी उक्त समारोह में सम्मानित किया गया. विदित हो कि शाहाबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को सहेजते हुए उसे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के साथ यहां पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति के बैनर तले श्री सिंह के नेतृत्व में पिछले सात वर्षों से अभियान चलाया जा रहा है. इसी को देखते हुए विश्व संस्कृति व पर्यावरण संरक्षण आयोग ने उन्हें सम्मानित किया है. अखिलेश कुमार को सम्मानित होने पर भाजपा नेता प्रमोद सिंह, राजद के विमल कुमार, अशोक भारद्वाज, विशाल सिंह, तोराब नेयाजी, डेहरी विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष मनोज अज्ञानी, डॉ दिनेश पांडेय, डॉ गुड्डू सिंह, पत्रकार दिनेश सिंह, उपेंद्र मिश्र, जगनरायन पांडेय, चंद्रगुप्त मेहरा, रामजी रंजन आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

