सासाराम ग्रामीण. शहर के मां दुर्गा मंदिर अड्डा रोड परिसर में दशहरा के अवसर पर सोमवार से जय बाबा बर्फानी, भूखे को अन्न प्यासे को पानी संस्थान द्वारा लोगों को महाप्रसाद परोसा गया. शहर में दो अक्तूबर तक कोई भूखा नहीं रहेगा. जय बाबा बर्फानी, भूखे को अन्न प्यासे को पानी संस्थान 18वें वर्ष दशहरा के दौरान प्रत्येक दिन महाप्रसाद का वितरण करेगा. संस्थान के सदस्य संतोष यादव, सरदार अजीत सिंह, विजय कुमार गुप्ता, सुशील गोंड, राहुल शर्मा, हीरा यादव, गुड्डू विश्वकर्मा, संजय गुप्ता, नीरज महतो उर्फ बुढ़ा आदि ने बताया कि वर्ष 2008 से दशहरा के दौरान नवरात्रि के पहले दिन से दशमी तक महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम होता रहा है. यह 18वां वर्ष है. प्रतिदिन तीन से चार हजार लोग यहां प्रसाद ग्रहण करने आते हैं. सदस्य राम प्रवेश केसरी ने बताया कि प्रतिदिन चावल, दाल व सब्जी का मां दुर्गा को भोग लगाने के बाद 12 बजे दिन से मंदिर परिसर में बैठकर लोगों को प्रसाद परोसा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

