तिलौथू. रोहतास वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में वन विभाग 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पर्व मना रहा है. इसकी जानकारी देते हुए रेंज ऑफीसर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सेवा पर्व अभियान वन विभाग मान रहा है. इसके तहत तिलौथू वन क्षेत्र के मध्य विद्यालय चंदनपुरा में वनपाल सुमित कुमार, वनरक्षी भीम कुमार व अन्य वनकर्मियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षक व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में 100 पौधे लगाये गये. जबकि, प्राथमिक विद्यालय दुधमी में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की उपस्थिति में 100 पौधारोपण किया गया है. यह अभियान विभाग द्वारा दो अक्तूबर तक अनवरत जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

