13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड………… राजेंद्र स्कूल में दीपावली उत्सव की रही धूम

बच्चों की सृजनशीलता और रंगों से जगमगाया स्कूल

बच्चों की सृजनशीलता और रंगों से जगमगाया स्कूल फोटो-4- राजेंद्र विद्यालय में रंगोली में दीप जला दीपावली मनाते बच्चे सासाराम. आइसीएसइ से सम्बद्ध राजेंद्र स्कूल, सासाराम में दीपों का पर्व दीपावली हर्षोल्लास और रचनात्मक गतिविधियों के साथ मनाया गया. पूरा स्कूल रंग, रोशनी और उत्साह से सराबोर रहा. छात्रों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा से परिसर को सजाया और इस पर्व को यादगार बना दिया. कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों से हुई. नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने दीपावली थीम पर रंग भरने की प्रतियोगिता में भाग लिया. उनके मासूम हाथों से बने दीप, मिठाइयों और घरों की सजावट के चित्रों ने सबका मन मोह लिया. कक्षा प्रथम के बच्चों ने रंगीन कागजों से दीया क्राफ्ट बनाए, जबकि कक्षा द्वितीय के छात्रों ने पटाखा क्राफ्ट बनाकर रचनात्मकता का परिचय दिया. उन्होंने बेकार वस्तुओं से सजावट की वस्तुएं बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. कक्षा 3, 4 और 5 के छात्रों ने दीया सजावट और वॉल हैंगिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर सुंदर रचनाएं प्रस्तुत कीं. वहीं कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों ने मिट्टी के बर्तनों की सजावट (पॉट डेकोरेशन) में अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. हर पॉट पारंपरिक डिजाइन और मिरर वर्क से सजा हुआ नजर आया. कक्षा 8 की छात्राओं ने पुष्पों और रंगों से आकर्षक रंगोली बनायी, जो कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही. सभी कक्षाओं में छात्रों ने समूह में रंगोली बनाकर अपने कक्षों को दीपावली थीम पर सजाया. इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन ने कहा कि दीपावली केवल पर्व नहीं, बल्कि प्रकाश और सृजन का प्रतीक है. प्राचार्या ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला और संस्कृति के विकास के लिए प्रेरणादायक हैं. कार्यक्रम का समापन प्रार्थना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. दीपों की रोशनी और बच्चों की मुस्कान ने पूरे परिसर को आलोकित कर दिया. मौके पर सचिव, डायरेक्टर, चेयरपर्सन, प्राचार्या एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel