13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यश की कामना के साथ मनाया गया अनंत चतुर्दशी का त्योहार

जिले में शनिवार को अनंत चतुर्दशी का त्योहार यश की कामना के साथ हर्षोल्लास व पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मनाया गया.

सासाराम ग्रामीण. जिले में शनिवार को अनंत चतुर्दशी का त्योहार यश की कामना के साथ हर्षोल्लास व पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मनाया गया. भादो शुक्ल चतुर्दशी को मनाये जाने वाले इस पर्व को लेकर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी. शहर के कुराइच महावीर मंदिर, तकिया तिलेश्वर महादेव, भुली बाबू के फाटक के समीप शिवमंदिर, धर्मशाला, न्यू एरिया, बेदा सूर्यमंदिर समेत सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर भक्तों की भीड़ सुबह से ही देखा जा रहा था. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा-अर्चना की जाती है. इस अनंत रूप की पूजा अर्चना से मनुष्य के अंदर छिपे राक्षसी प्रवृत्ति का अंत हमेशा हमेशा के लिए हो जाता है. इससे जीवन सुख और शांति की प्राप्ति होती है. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने अनंत भगवान की पूजा अर्चना के उपरांत अनंत सूत्र भी धारण किये. ऐसी मान्यता है कि अनंत सूत्र उनके जीवन के हरेक विघ्न बाधाओं से रक्षा करने के साथ-साथ घरों में अन-धन की कमी नहीं होती है. लोग पूरे श्रद्धा के साथ अनंत भगवान की पूजा अर्चना कर सुखमय जीवन की कामना की. खासकर इस पर्व को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया. महिलाएं सुबह से ही हाथों में पूजा की थाली लेकर मंदिरों की ओर कूच कर रही थी. मंदिरों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी अनंत भगवान की पूजा अर्चना की और अनंत सूत्र को अपने भंडार गृह में रखकर भगवान से अन-धन की परिपूर्णता की भी कामना की. ……अनंत भगवान की पूजा कर श्रद्धालुओं ने धारण किये अनंत सूत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel