बिक्रमगंज. आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर धावा पुल के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में बरूना गांव निवासी 70 वर्षीय राम बचन चंद्रवंशी की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वे सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल वृद्ध को ऑटो से नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही बिक्रमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन थाने पहुंच गये हैं और आवश्यक कार्रवाई की. इस दुर्घटना से गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर है. लोगों का कहना है कि धावा पुल के समीप सड़क पार करना अक्सर जोखिम भरा होता है और यहां यातायात नियंत्रण की व्यवस्था सख्त किये जाने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

