20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू के प्रतिनिधिमंडल ने बारिश से हुई क्षति से डीएम को कराया अवगत

प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी उदिता से मिला

सासाराम सदर.

जदयू की रोहतास इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी उदिता से मिला. प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने की. नेताओं ने हाल की भारी बारिश से उत्पन्न प्राकृतिक आपदा के कारण पीड़ित लोगों की समस्याओं से डीएम को अवगत कराया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में भारी जलजमाव और वज्रपात से आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिन लोगों के घर मिट्टी के बने थे या जिनके पास मवेशी थे, वे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कई परिवार अब भोजन के लिए भी मोहताज हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से हमारी अपेक्षा है कि सभी पीड़ित परिवारों के लिए यथाशीघ्र भोजन, आवास और दवा की व्यवस्था की जाए. साथ ही उनकी क्षति के अनुरूप जरूरी संसाधन और आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जाए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के समय समाज को आपसी द्वेष और प्रतिद्वंदिता भुलाकर मानव धर्म निभाना चाहिए. वहीं, जिला प्रवक्ता अलख निरंजन श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार सरकार और जदयू रोहतास इकाई पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. प्रतिनिधिमंडल में रामप्रवेश राम, निखिल जय सिंह, संजय बैठा, प्रमोद सिंह, अजय महतो, भाजपा के सत्येंद्र सिंह उर्फ भोला, हम जिलाध्यक्ष कमलेश पासवान सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel