विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने की कोषांगों की समीक्षा
प्रतिनिधि, सासाराम नगर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के कार्य, योजना व इसकी की अवधि को लेकर डीएम ने बुधवार को समीक्षा की. इस दौरान डीटीओ सह नोडल पदाधिकारी इवीएम कोषांग ने बताया कि सभी सेक्टर पदाधिकारियों से रूट चार्ट की मांग की गयी है. पेट्रोल पंपों के मालिकों के साथ बैठक कर ली गयी है. मतदान केंद्रों की संख्या व लोकेशन के अनुसार केंद्र का आकलन किया जा रहा है. वहीं डीएम ने निर्देश दिया कि पेट्रोल पंपों को उनके नजदीकी डिस्पैच सेंटर से संबंद्ध किया जाए और सासाराम विधानसभा क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहन के उपयोग की संभावना को ध्यान में रखते हुए वाहनों की आवश्यकता का आकलन करें. निर्वाचन में आइटी एप्लीकेशन के उपयोग की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि जन सामान्य को आदर्श आचार संहिता के उल्लंधन के संबंध में शिकायत के लिए सिविगिल एप , उड़न दस्ता दल, स्टैटिक सर्विलांस टीम इनटरसेप्शन व सीजर के लिए इएसएमएस का प्रशिक्षण आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पहले दें. इसके अतिरिक्त मतदान व मतगणना कर्मियों को भी संबंधित एप्स की जानकारी देना सुनिश्चित करें. निर्वाचन में सभी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करने व स्वीप आइकॉन, दिव्यांग आइकॉन का चयन करने के लिए स्वीप कोषांग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. वहीं विधानसभा निर्वाचन के पर्यवेक्षण के लिए निर्वाचन विभाग से प्रतिनियुक्त किये जानेवाले प्रेक्षकों के लिए अतिथि गृह में व्यवस्था, आवासन, वाहन की व्यवस्था, सुरक्षा पदाधिकारी व संपर्क पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था पहले से करने लेने के लिए कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता अमृता ओशो को निर्देश दिया गया. साथ ही तकिया बाजार समिति को ब्रजगृह व मतगणना केंद्र बनाया जाना है. इसके लेआउट को भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन के लिए प्रेषित करने को ब्रजगृह के नोडल पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र सिंह को निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

