सासाराम नगर.
डीएम ने बुधवार को अपने कार्यालय में दैनिक साक्षात्कार के तहत पांच लोगों की शिकायतें सुनी और उसके निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है. काराकाट थाना क्षेत्र के जयश्री गांव की रहनेवाली कांति देवी दुर्घटना में पति की मृत्यु होने के बाद नियमानुसार मिलनेवाली मुआवजा राशि को लेकर डीएम से गुहार लगायी, जिसका निष्पादन करने के लिए डीएम ने आपदा प्रबंधन शाखा को भेज दिया है. वहीं चेनारी थाना क्षेत्र के केनार कला गांव से पहुंचे ज्वाला प्रसाद ने अपनी भूमि को लेकर डीएम से शिकायत की है. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि कुछ लोग इस जमीन को लेकर मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं. इस संबंध में डीएम ने एसडीओ और एसडीपीओ को जांच कर मामला निष्पादन का निर्देश दिया है. इसके अलावा अन्य प्राप्त आवेदनों को भी संबंधित अधिकारियों को निष्पादन का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

