21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाकर डिजिटल इंडिया का दिया संदेश

SASARAM NEWS.दीपों के त्योहार दीपावली के अवसर पर द डिवाइन पब्लिक स्कूल का प्रांगण छात्रों की बनायी गयी रंग-बिरंगी रंगोलियों से खिला नजर आया. बच्चों की रचनात्मकता और कलाकारी ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया.

द डिवाइन पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिनिधि, बिक्रमगंज. दीपों के त्योहार दीपावली के अवसर पर द डिवाइन पब्लिक स्कूल का प्रांगण छात्रों की बनायी गयी रंग-बिरंगी रंगोलियों से खिला नजर आया. बच्चों की रचनात्मकता और कलाकारी ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया. मौके पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी कला का मनमोहक प्रदर्शन किया और भारतीय परंपरा को आधुनिक सोच के साथ प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा सात की गंगा हाउस (जूनियर) की छात्राओं ने प्राप्त किया, जिन्होंने “डिजिटल इंडिया” विषय पर आकर्षक रंगोली बनायी. इस टीम में सफकत फातिमा, साक्षी, श्रेया, रिद्धि, शगुन, आलिया, खुशी, निधि, नैंसी और सुहानी शामिल थीं. द्वितीय स्थान पर सरस्वती हाउस की छात्राएं रहीं, जिन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” विषय पर सशक्त संदेश देती रंगोली प्रस्तुत की. इस समूह में वर्णिका, रौशनी, सुप्रिया, जया, रिया, सिम्मी, शानवी, सरिता, सृष्टि और खुशी शामिल थीं. वहीं तृतीय स्थान गंगा हाउस की एक अन्य टीम ने हासिल किया, जिन्होंने “विकसित भारत” थीम पर आकर्षक रंगोली बनाकर सभी का ध्यान खींचा. इस टीम में मुस्कान, कात्यायनी, सोनाली, रिया, सोनी और दिव्या शामिल थीं. विद्यालय के अन्य हाउस की छात्राओं ने भी विविध विषयों पर रंगोलियां बनाकर अपनी सहभागिता दर्ज करायी. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक अखिलेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और दीपावली के सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला, टीम भावना और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel