नौहट्टा. नौहट्टा थाना क्षेत्र के जपला सीमेंट फैक्ट्री अंतर्गत बौलिया क्वायरी मजदूर यूनियन क्लब के पास एसडीएम निलेश कुमार, एसडीपीओ वंदना मिश्रा, सीओ हिंदुजा भारती व मजदूरों के बीच शनिवार को क्वार्टर खाली कराने को लेकर वार्ता की गयी. अधिकारी कंपनी के बारह क्वार्टर को खाली कराने पहुंचे थे. अधिकारियों के पहुंचने से पहले यूनियन क्लब के पास दो सौ से अधिक मजदूर पहुंचे थे. मजदूरों ने कहा कि मई 1992 में अंतिम बार कंपनी बंद हुई. उस समय 1672 मजदूर कार्यरत थे. मजदूरों का मजदूरी बकाया है, जिसका क्लेम किया गया है. कंपनी द्वारा ही क्वार्टर मिला था. मजदूरी का भुगतान मजदूरों को कर दिया जाए, क्वार्टर खाली कर देंगे. 2016-17 में जब लोहा की नीलामी की गयी, तो नीलामी के पैसे से मजदूरी भुगतान करने की बात कही गयी थी, लेकिन भुगतान नहीं हुआ. कहा गया कि बैंक का भुगतान कर दिया गया. अब कहा जा रहा है कि जमीन की नीलामी के बाद भुगतान किया जायेगा. जमीन की नीलामी हो गयी, लेकिन भुगतान नहीं हुआ. एसडीएम निलेश कुमार ने कहा कि उच्च न्यायालय अपने जेब से मजदूरी का भुगतान नहीं करेगा. सभी की एक प्रक्रिया है. जिनका क्लेम किया गया है उनका मजदूरी का भुगतान निश्चित है. जिनका क्लेम नहीं है वे अपना क्लेम करें, उसमें अंचलाधिकारी भी सहयोग करेंगी. एक सूची बनाकर बचे हुए लोगो का एक साथ क्लेम करने का सुझाव दिया. इकबाल हुसैन ने पीएफ की राशि की रजिस्टर कार्यालय में ही रहने की जानकारी दी तथा कहा कि कार्यालय का ताला का चाभी कोर्ट में है. कार्यालय खोलवा दिया जाए, ताकि सभी का पीएफ की राशि का दावा हो सके. एसडीएम ने कहा कि चार सितंबर तक बारह क्वार्टर खाली हो जाना चाहिए. चार सितंबर को पुनः हमलोग आयेंगे तो क्वार्टर खाली रहना चाहिए. यदि हाइकोर्ट का आदेश अविलंब कार्रवाई करने का आदेश आया, तो खाली कराने में एक घंटा का भी समय नहीं लगेगा. मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार, मिथिलेश पाठक, रामाशीष बारी, राजेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, सरवर खान, नीलम कुंअर सहित करीब दो सौ लोग थे. …..12 क्वार्टर खाली करने के लिए चार सितंबर तक दिया गया समय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

