मेयर व डिप्टी मेयर ने परिसर में झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश, कहा अपने आसपास रखें सफाई फोटो-17- स्वच्छता ही सेवा अभियान में शामिल मेयर काजल कुमारी, डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी व अन्य सासाराम नगर. नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत हो गयी. यह अभियान 29 अक्तूबर तक निगम क्षेत्र में चलेगा. इस दौरान साफ-सफाई और जागरूकता के संबंधित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. बुधवार को ताराचंडी परिसर में मेयर काजल कुमारी और डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी और नगर आयुक्त विकास कुमार ने झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. इस मौके पर मेयर ने कहा कि सभी लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखना चाहिए. आसपास सफाई होने से बीमारियां होने की संभावना बहुत ही कम रहती है. अक्सर बरसात के दिनों में जलजमाव हो जाता है, जिसकी वजह से जल जनित बीमारियां फैलने का डर बना रहता है. ऐसे में साफ-सफाई से इनसे बहुत हद तक बचा जा सकता है. इस दौरान पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, वार्ड पार्षद पुनीत कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी कुमार अनुगम, सफाई प्रभारी सरदार अजय सिंह, नगर पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार, राम इकबाल सिंह, संदीप सोनी व ताराचंडी कमेटी के महामंत्री महेंद्र प्रसाद, मुन्ना कांस्यकर और नगर पूजा समिति के सदस्य शामिल हुए. सभी ने ताराचंडी परिसर में श्रमदान किया. नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम ने सीटीयू का सफाई भी शुरू कर दिया है. सभी वार्डों में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी. 25 सितंबर को बड़ा कार्यक्रम होगा. इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की जायेगी और पकड़ने जानेवालों पर जुर्माना भी लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

