दिनारा. थाना क्षेत्र के गंजभड़सरा बाजार स्थित नहर से रविवार को देर शाम एक किशोर का शव बरामद हुआ. मृत युवक की पहचान गंजभड़सरा निवासी भिखारी साह 17 वर्षीय पुत्र छोटक कुमार बताया जाता है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, उक्त किशोर एक दिन पहले यानी शनिवार को शाम घर से लापता हुआ था, जहां परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद कहीं पता नहीं चल सका. वहीं, रविवार की देर शाम नहर में नहा रहे बच्चों को पानी में किसी का शरीर डूबने होने का आभास हुआ. बच्चों ने तत्काल शोर मचाना शुरू किया. नहर में बच्चा डूबने की खबर पर चारों तरफ हल्ला होने लगा. लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत किशोर का शव पानी से बाहर निकाल कर लोगों से पूछताछ की, जिससे उसकी पहचान हुई. वहीं, पंचनामा दायर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म का निशान नहीं पाया गया है. प्रथम दृष्टया यह घटना पानी में डूबने से प्रतीत हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

