नोखा. शनिवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर से प्रखंड विकास पदाधिकारी शैफाली और अंचल अधिकारी मधुसूदन चौरसिया ने मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार कार्यक्रम के प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर प्रखंड क्षेत्र के लिए रवाना किया. बीडीओ ने बताया बिहार सरकार महिला सशक्तीकरण की दिशा में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नयी योजना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की गयी है. मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी. योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बिहार के ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति और नगर विकास व आवास के माध्यम से किया जा रहा है. आर्थिक सहायता के रूप में सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद के राजगार को दस हजार रुपये की राशि प्रथम किस्त के रूप में दी जायेगी. महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता आवश्यकतानुसार दी जायेगी. उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार कार्यक्रम के प्रचार गाड़ी आज से 26 सितंबर तक प्रखंड की 13 पंचयातों में घूम घूम कर योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार श्रीवास्तव, सीडीपीओ आभा कुमारी, शाहिद प्रखंड के कई कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

