सासाराम ऑफिस. शांति प्रसाद जैन कॉलेज के बीएड विभाग में जयंत सिंह को नया विभागाध्यक्ष बनाया गया है. इस अवसर पर मंगलवार को एक समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कॉलेज के प्रधानाचार्य सह निदेशक प्रो नवीन कुमार ने जयंत सिंह को बधाई देते हुए कहा कि मैं आशा करता हूं कि जयंत सिंह वर्ग संचालन नियमों के अनुसार करेंगे व आगे भी विभाग को बेहतर दिशा देंगे. अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष व बीएड विभाग के समन्वयक प्रो राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षा विभाग वह कुंजी है, जिससे जीवन के हर पथ पर विजय प्राप्त की जा सकती है. राकेश चौहान ने कहा कि जयंत सर छात्रों के प्रिय शिक्षक हैं. उनके विभागाध्यक्ष बनने से शिक्षा विभाग नयी ऊंचाइयों को छुएगा. कार्यक्रम में विभाग के समन्वयक सहित डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ कंचन, अरविंद पांडेय, ओम प्रकाश सिंह, कुमार दीपक, रवि मल्होत्रा, अविनाश सिंह, उमेश सिंह, कामेश्वर लाल, सुरेंद्र सिंह, रोहित रंजन, मुरली समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

